स्कूल कण्डरौली में वल्लभाई पटेल का जन्मदिवस व हरियाणा दिवस धुमधाम से मनाया

यमुनानगर। रादौर भारत सीनियर सैकेडरी स्कूल कण्डरौली में लौह पुरुष सरदार वल्लभाई पटेल का जन्मदिवस व हरियाणा दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र ढांडा ने बच्चों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई। डॉ० देवेन्द्र ढांडा ने कहा कि हम सभी सबसे पहले भारतीय है। हमें जीवन में जाति, धर्म, समूह से ऊपर उठकर देश के हित में कार्य करने चाहिए। लाखों भारतीयों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। तब जाकर हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। हमें इस आजादी को बरकरार रखना है। अपने महापुरुषों के नक्शे कदम पर चलकर देश को मजबुत बनाना है। तभी हम अपने शहीदों का भारत बना सकते है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

Previous articleकांग्रेस पार्टी ने रैली को कामयाब बनाने के लिए कसी कमर
Next articleगांव गुमथला में हरियाणा दिवस धुमधाम मनाया गया