यमुनानगरहलचल।रादौर – प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र अलाहर में मानसिक स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उप सिविल सर्जन डा. सुनील कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में गांव की महिलाओ सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। जिन्हें मुख्यावक्ता ने मानसिक स्वास्थय के बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डा. सुनील कुमार ने बताया कि वर्तमान में मानसिक रोग काफी बढ़ गया है। जिस कारण समाज व परिवार में आपसी कलह व आपराधिक मामलो में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन लोगो को मानसिक स्वास्थय के बारे पूर्ण जानकारी नहीं है।
यही कारण है कि नशाखोरी, आपराधिक मामलो में बढ़ोतरी, घरेलू कलह जैसी समस्याओ को बढ़ावा मिल रहा है। अगर समय रहते मानसिक रोग के बारे जानकारी हो जाए और उसका ईलाज करवाया जाए तो इन समस्याओ से भी मुक्ति मिल सकती है और मानसिक रोग भी ठीक हो सकता है।
स्वास्थय विभाग की ओर से मानसिक रोगी का ईलाज निशुल्क किया जाता है। इसलिए अगर व्यक्ति में समय रहते मानसिक रोग के लक्षण दिखाई दे तो उसका ईलाज तुरंत अस्पताल में करवाना चाहिए और रोगी को प्रोत्साहित करना चाहिए। मौके पर डा. नरेन्द्र कुमार, डा. शिखा चौधरी, सुधांशु, नीमा, अजय सिंह, सपना इत्यादि मौजूद थी।