Yamunanagar : 40 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Radaur, Corona positive woman died,

रादौर हलचल। गांव रादौरी में 40 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार रादौर के श्मशान घाट में नगरपालिका रादौर की टीम द्वारा किया गया। कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत के बाद रादौर क्षेत्र में कोरोना से मरने वालो की संख्या 9 हो गई है।

महिला कुछ दिनो पहले सिर में चोट लगने से घायल हुई थी। जिसके बाद उसका यमुनानगर के एक नीजि असस्पताल में ईलाज चल रहा था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे चंडीगढ़ रैफर किया गया था। ईलाज के दौरान ही महिला की कोरोना रिर्पोट भी पॉजीटिव आई थी।

स्वास्थय विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डा. विजय परमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लोग हल्के में लेने की भूल कर रहे है। जबकि इसका खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगो को अभी भी सर्तकता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम जागरूक है तो ही हम अपने परिवार व अपने क्षेत्र को भी सुरक्षित रख सकते है। इसलिए खुद को पूरी तरह से फिट मानकर लापरवाही न बरते।

एक भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोरोना का टेस्ट करवाए। पहले जहां लोग अस्पताल में भर्ती होने से डरते थे लेकिन अब लोगो को घरो पर ही रखकर उनका ईलाज किया जा रहा है। इसलिए अब उन्हें इस बात से भी घबराने की आश्यकता नहीं है कि पॉजीटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें भीड़ भाड़ वाले एरिया से परहेज करना चाहिए और मॉस्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिएं। उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील की कि अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र को सुरक्षित रखने में सहयोग दे और कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक हो।

Previous articleYamunanagar : आईटीआई में 876 प्रार्थियोंं का हुआ दाखिला
Next articleYamunanagar : फर्जी चैक पर दुकानदार से ले लिए 100 कट्टे सिमेंट