Bilaspur : अजगर ने निगला बंदर, फैली दहशत

bilaspur, bilaspur hulchul, yamunanagar, yamunanagar hulchul, yamunanagar news, digital yamunanagar
Bilaspur : रामपुर कम्‍बोयान धान के खेत में बंदर को निगलता अजगर।

Bilaspur Hulchul :  रामपुर कम्‍बोयान के सोहनलाल के धान के खेत में अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शाम के समय सोहनलाल अपने खेतों की तरफ गया तो जंगल के पास उसके धान के खेत में एक बहुत बड़े अजगर को अपने मुंह में बंदर को दबोचे हुए देखा तो वह डर गया। वह एकदम पीछे आया और ग्रामणों को बात बताई बात का पता चलते ही ग्रमाीण अजगर को देखने पहुंच गए।

परन्तु किसी की भी हि मत नही हुई की अजगर के चुंगल से बंदर को छुड़ा दें। लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग व वन्य प्राणी विभाग को दी। जब तक कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक अजगर बंदर को निगलकर जंगल मे चला गया। ग्रामीण जंगल के साथ लगते खेतों में जाने से डरने लगे है।

ग्रामणों रमेश, अवतार, रविन्द्र कश्यप आदि का कहना है की जंगल में और भी अजगर हो सकते है और पिछले दिनों सोमनदी में आए पानी के साथ भी अजगर पानी के बहाव के साथ बहकर आ सकता है। ग्रामीणों की वन्य प्राणी व वन विभाग से अपील है कि रामपुर के सोमनदी के साथ लगते जंगल में सर्च की जाएं ताकि लोग सुरक्षित अपने खेतों में काम कर सकें।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul are : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : जिला यमुनानगर में कोरोना के सिर्फ 20 सक्रिय मरीज
Next articleYamunanagar : आज कोरोना का कोई नया केस नहीं, सक्रिय 13 मरीज