1 जुलाई को हिसार में आयोजित होगा पंजाबी महोत्सव 

– होटेल सेवन सीज़ में हुई पंचनद युवा इकाई की बैठक 

– युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गोहाना से जितेन्द्र गेरा व कैथल से प्रदेश संरक्षक प्रवीण सरदाना ने की शिरकत

यमुनानगर। 24 जून को पंचनद युवा इकाई की दूसरी बैठक होटेल सेवन सीज़ में सम्पन्न हुई, जिसमें यमुना नगर के मोज़िज़ व्यक्तियों ने भाग लिया। पंचनद इकाई स्वामी धर्मदेव जी के नेतृत्व में पिछले 18 से ज़्यादा सालों से पूरे प्रदेश में कार्य कर रही है तथा पंजाबियों को जागरूक व संगठित करने का कार्य कर रही है। मीटिंग में युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गोहाना से जितेन्द्र गेरा जी व कैथल से प्रदेश संरक्षक प्रवीण सरदाना जी ने सबको संबोधित करते हुए ज़िला कुरुक्षेत्र में बन रहे पंजाबी धाम के बारे में जानकारी दी और पंजाबियों को एक जुट रहने का संदेश दिया तथा 1 जुलाई को हिसार में हो रहे पंजाबी महोत्सव  के लिये यमुनानगर में रह रहे सभी पंजाबी भाईओ को उसने बड़चढ के भाग लेने कि अपील की ओर जल्द ही यमुनानगर की ज़िला कार्यकारणी की घोषणा करने की बात हुई। इस मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारणी से नमित विनायक व जगदीप विनायक उपस्थित हुए व यमुना नगर से हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल के जिला परधान राजेश सेठ, जतिन अरोड़ा,जतीन विनायक, हेमंत शेरपुरिया,कमल विनायक, अंकुर विनायक, मनोहर गुलाटी, यश वर्धन, राकेश सरना, सहगल, जसविंदर कुमार, राजीव कपूर, गगन वधवा, रज़िंदर नागपाल, विकास, भारत, बंटी, मनीष बजाज, पर्शांत, गुलशन, जनक चावला,कमल, हमेश जगा, अनिल वोहरा आदि मुख्य रूप से उपिस्थित रहे।
Previous articleपुलिस स्‍टेशन की दीवार पर लगे कूडे के ढेर
Next articleविधायक घनश्याम अरोड़ा ने किया बुडिया में 32.95 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास