उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

polio abhiyaan, ratan lal kataria, cmo dr vijay dahiya, dy cmo dr poonam chaudhary, yamunanagar hulchul,
यमुनानगर हलचल। केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं जल शक्ति राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया ने स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के सिविल अस्पताल जगाधरी में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सिन पिला कर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त मुकुल, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन डा. विजय दहिया उपस्थित रहे।
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए रत्न लाल कटारिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए पोलियो सब-नेशनल इमुनाइजेशन डे एसएनआईडी प्रथम नवम्बर से देश के चुनिंदा हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इस अवधि के दौरान एसएनआईडी हरियाणा के 13 जिलों यमुनानगर, अंम्बाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, करनाल, कुरुक्षेत्र, झज्जर, रोहतक, पंचकुला, पलवल, पानीपत और सोनीपत में केवल सभी उच्च जोखिम वाले क्षेत्रो में आयोजित किया जा रहा है और अब की बार जिले की सभी अनाज मंडियो में को भी इस पोलियो अभियान में सम्मिलित किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि पूरे जिले में पोलियो अभियान न होकर, केवल यमुनानगर में आने वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्टरियां, कन्सट्रक्शन साईट, स्टोन क्रशर, माईनिंग एरिया, नोमेड साईटस, झुग्गी झोपडिंया व अर्बन सलम क्षेत्र इत्यादि में ही किया जा रहा है जैसे कि हमीदा की खड्डा कॉलोनी, आजाद नगर की शान्ति कॉलोनी, गांधी नगर की जसवन्त कॉलोनी, चांदपुर, लाजपत कालोनी, कैम्प की नवाब कॉलोनी, जम्मु कॉलोनी, मुखर्जी पार्क, गुलाब नगर इत्यादि, जिसके तहत सभी जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की गम्भीर बिमारी से बचाने के लिए पोलियो की वैक्सिन की 2 बूंदे पिलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान कोविड 19 बिमारी के संक्रमण को देखते हुए अब कि बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में सभी अर्थात कुल 918 उच्च जोखिम क्षेत्रों में कुल 24837 जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सिन की दो बुंदे पिलाई जा रही हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक ने बताया कि जिले के उच्च जोखिम क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले 21 कन्टैनमैंट जोन सम्मिलित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए 548 वैक्सिनेटरस, 198 हैल्थ टीमों व 44 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसको 53 सुपरवाईजरस सुपरवाईज कर रहे हैं। सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पोलियो वैक्सिन पिला रही हैं व निश्चित दूरी भी रख रही हैं।
इस मौके पर उप सिविल सर्जन व चिकित्सा अधीक्षक डॉ पूनम चौधरी, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव अटवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र छाबड़ा, जिला सर्विलैन्स अधिकारी डॉ वागीश गुटैन, डॉ सन्दीप, वैक्सिन कोल्ड चैन मैनेजर पंकज, वैक्सिनेटर सरोज, अन्जू, पारुल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Bookmark Yamunanagar Hulchul website www.yamunanagarhulchul.com for Distt Updates
Previous articleदीपावली पर घर में तेल या घी के दीये जरूर जलाएं
Next articleपोक्सो एक्ट के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं को एक समान सुरक्षा के अधिकार हैं : अलका गर्ग