स्वामित्व योजना सरकार का एक ऐतिहासिक कदम : कटारिया

swamitav scheme, स्‍वामित्‍व योजना, ratan lal kataria mp, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News
यमुनानगर हलचल। केन्द्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री रत्नलाल कटारिया ने जगाधरी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना मेरी सम्पत्ति मेरा हक का डिजीटल शुभारम्भ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस योजना के तहत पायलेट फेज के अतंर्र्गत छ:राज्यों के 763 गांवों में प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि विडियों कांफ्रैस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रॉपर्टी कार्ड वितरण का शुभारम्भ किया तथा प्रॉपर्टी का मालिकाना हक प्राप्त करने वाले विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से बातचीत भी की और उनके अनुभव सांझा करते हुए उनसे सवांद भी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारत रत्न लोकनायक जय प्रकाश नारायण तथा नानाजी देशमुख की जन्म जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन दोनों महापुरूषों ने सदैव भ्रष्टाचार के विरूद्ध काम किया तथा दोनों की सोच गरीबों का उत्थान करने की रही हैं। ऐसे महा पुरूषों की जयन्ती पर प्रोपर्टी का मालिकाना हक  देना सरकार का एक ऐतिहासिक कदम हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सम्पत्ति का मालिकाना हक प्राप्त करने वाले लोगों की अब बहुत सी मुश्किलों का समाधान होगा। इससे देश के लाखों लोग सशक्त होगें और ग्रामीण भारत में भू सम्पत्ति को वित्तीय सम्पत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने का रास्ता साफ होगा। इस योजना के अन्तर्गत आज देश के लगभग एक लाख भू सम्पत्ति मालिकों को लाभ मिला हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से भू सम्पत्ति मालिक अपनी सम्पत्ति पर लोन इत्यादि लेना आसान हो जाएगा। उन्होनें कहा कि स्वामित्व योजना केन्द्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक योजना हैं। जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2020 को की शुरूआत की थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रिकॉर्ड ऑफ राईटस देने के लिए सम्पत्ति कार्ड का वितरण करना हैं। इस योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध ढंग से 2024 तक किया जाएगा और देश के 6.62 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। इसमें से एक लाख गांवों को आरम्भिक चरण पायलट फेज में कवर किया जाएगा। इस आरम्भिक चरण में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड और कर्नाटक के गांवों के साथ-साथ पंजाब तथा राजस्थान की सीमावर्ती कुछ गांव शामिल होगें।
केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताए गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचने के लिए सभी फेस मास्क अवश्य पहनें। सभी 6 फुट की सामाजिक दूरी बनाएं रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोएं। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, मंडल अध्यक्ष विपुल गोयल, कृष्ण सिंगला, पवन शर्मा, राहुल गढ़ी, गुरू मेहर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.
Previous articleस्वामित्व योजना से यमुनानगर जिला के 11 गांव हुए लाल डोरा मुक्त घोषित : डीसी
Next articleस्वामित्व योजना से लोगों को अपनी प्रॉपर्टी का मिला अधिकार: कवरपाल