एग्रीकल्‍चर मिनिस्टर ने रादौर की 5 पंचायतों को अंबाला में किया पुरस्कृत

यमुनानगर (रादौर) । पंचायती विभाग की ओर से वीरवार को अनाजमंडी मोहड़ा (अंबाला)में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों को उल्लेखनीय योगदान देने पर 7-स्टार इन्द्रधनुष योजना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ब्लाक रादौर से पांच पंचायतों कांजनू, धौलरा, झगुडी, ईस्माईलपुर व खुर्दबन को कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में मंत्री कृष्णबेदी, नायबसिंह सैनी व विधायक लाडवा पवन सैनी ने विशेष रूप से भाग लिया। बीडीपीओ रादौर दीनानाथ शर्मा ने बताया कि 7 -स्टार इन्द्रधनुष योजना पुरस्कार के तहत ब्लॉक रादौर की पंचायत कांजनू, धौलरा, ईस्माईलपुर व झगुडी को दो स्टार मिले है। इन पंचायतों को पुरस्कार के तौर पर शील्ड व 2-2 लाख रूपए की राशि दी गई है। इसके अलावा गांव खुर्दबन की पंचायत क ो एक स्टार मिला है। जिसके तहत पंचायत को शील्ड व एक लाख रूपए की राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार जीतने वाली पंचायतों द्वारा अपने गंावों में स्वच्छता, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं व अन्य क्षेत्रों में  बेहतर कार्य किए है। जिस कारण उन्हें सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सरपंच कांजनू पवन कुमार, सरपंच खुर्दबन युवराजसिंह, सरपंच झगुडी पदमसिंह,  सरपंच धौलरा संजू शर्मा, सरपंच ईस्माईलपुर गुरजीतकौर आदि मौजूद थे।
Previous articleनगरपालिका रादौर के सचिव सुरेन्द्र मलिक की माता का निधन
Next articleएडीसी ने बताए स्वयं सहायता समूह के फायदे