प्राइवेट स्‍कूलों को नहीं मिली मान्यता, स्कूल संचालकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ब्लाक रादौर के निजी स्कूल संचालक विधायक श्यामसिंह राणा को ज्ञापन सौंपते हुए।
ब्लाक रादौर के निजी स्कूल संचालक विधायक श्यामसिंह राणा को ज्ञापन सौंपते हुए।
 यमुनानगर(रादौर)। ब्लॉक रादौर के प्राइवेट स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक श्यामसिंह राणा से मिला। ब्लॉक प्रधान साहबसिंह व महासचिव मलखानसिंह के नेतृत्व में संचालकों ने विधायक श्यामसिंह राणा को एक ज्ञापन सौपकर उनकी मांगे पुरी करने की गुहार लगाई। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में 20 से 30 वर्षो से बहुत से प्राइवेट स्कूल चल रहे है। ये स्कूल अपने क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे है और प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे है। अस्थाई व परमिशन पर चलने वाले स्कूलों क ो हर साल एक वर्ष के लिए मान्यता व परमिशन दे दी जाती थी। लेकिन अबकी बार इन स्कूलों को यह अस्थाई मान्यता और परमिशन अभी तक नहीं दी गई है। उधर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा भिवानी ने मानवता के आधार पर प्रत्येक वर्ष की तरह संबंधता फार्म भरवाने शुरू कर दिए है। जिनकी अंतिम तिथि 20 जुलाई है। आठवीं से बारहवी तक के सभी बच्चों के ऑनलाईन फार्म भरवाने शुरू कर दिए गए है। ऐेसे में ये अस्थाई मान्यता व परमिशन वाले स्कूल बोर्ड को न तो इस वर्ष की संबंधता फीस भेज सकते है और न ही फार्म भर सकते है। यदि समय रहते इन स्कूलों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो हजारों बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के पास आठवीं कक्षा तक स्थाई मान्यता है, उनसे भी बोर्ड ने एक मुश्त 8 हजार रूपए एक मुश्त राशि 30 जुलाई तक जमा करवाने को कहा है। इसे भी कम किया जाना चाहिए। विधायक श्यामसिंह राणा ने प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखकर इसका समाधान करवाया जाएगा। मौके पर प्रधान साहबसिंह, मलखानसिंह, डॉ देवेन्द्र ढांडा कण्डरौली,नरेन्द्र फतेहगढ, मोहन बापा, अरविंद बकाना, बलविन्द्र काबोज संधाली, कुलदीप शास्त्री जठलाना, प्रदीप अलाहर, परमिन्द्र ठसका, राजेश चमरोडी, कपिल मेहता खेडीलक्खासिंह  ,सुशील कांबोज जठलाना, अशोक धीमान बैंडी, निर्मल शर्मा बैंडी आदि उपस्थित थे।
Previous articleकॉलेज रोड पर कई दिनों से सडक पर बह रहा सीवरेज के मेन हॉल से पानी
Next articleदून पब्लिक स्कूल बच्चों ने रेन डांस पार्टी में किया enjoy