Yamunanagar : पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल पहुंचे गांव शेरगढ़

इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, yamunanagar police, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News, yamunanagar siti nerws

#यमुनानगर_हलचल। पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीद पुलिसकर्मियों के स्वजनों को सम्मानित किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल शेरगढ़ गांव में पहुंचे। यहां पर शहीद इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें एसपी ने शहीद के स्वजनों को श्रद्धांजलि पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि इंस्पेक्टर बलजीत सिंह जिला करनाल में पोस्टिड थे।  31 मई 1992 को पाला राम नाम के आतंकी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दी रही थी। उसके गांव में छापेमारी की गई। वह नहीं मिला था। इस दौरान एक अन्य आतंकी जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जिसमें इंस्पेक्टर बलजीत सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी। जिसमें बलजीत सिंह शहीद हो गए थे। पुलिस स्मृति दिवस इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जा रहा है। गांव में समारोह का आयोजन कर शहीदों के स्वजनों को सम्मानित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीदों ने देश के लिए जान दी। यह एक प्रयास है। जिससे इन शहीदों के परिवारों को भी याद किया जा सके। साथ ही ग्राम पंचायतों में जब इन शहीदों की याद में आयोजन होंगे, तो निश्चित रूप से इससे नौजवान युवा देश सेवा व सेना में जाने के प्रति प्रेरित होंगे।

.
#YamunanagarHulchul, #Yamunanagar_Hulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, Hulchul, यमुनानगर हलचल, Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar

Previous articleYamunanagar : सोलर पम्प पर 75 प्रतिशत अनुदान, अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में करें संपर्क
Next articleBilaspur : इस बार नहीं लगेगा मेला श्री कपाल मोचन, डीसी ने दी जानकारी