सैर के दौरान विधायक ने खुर्दबन व ठसका में किया पौधारोपण

गांव खुर्दबन में पौधारोपण करते विधायक श्यामसिंह राणा व अन्य लोग। 
गांव खुर्दबन में पौधारोपण करते विधायक श्यामसिंह राणा व अन्य लोग। 
यमुनानगर (रादौर) । विधायक श्यामसिंह राणा ने बुधवार की सुबह सैर के दौरान गांव खुर्दबन व ठसका में पौधारोपण किया। गांव खुर्दबन में सरपंच युवराजसिंह, सुरेन्द्र शर्मा, संदीप खुर्दबन के नेतृत्व में आयोजित किए गए पौधारोपण अभियान में विधायक श्यामङ्क्षसह राणा ने पौधारोपण कर सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर विधायक ने गांव में ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों को सुना और उनका मौके पर समाधान किया। इस अवसर पर विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है। हमें बिगडते वातावरण क ो बचाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। पेड पौधों की कमी के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। इसी कारण बरसात कम हो रही है। नदियां सुख रही है, ग्लेशियर पिघल रहे है। उन्हें खाली पडी भुमि पर पौधारोपण करके पृथ्वी को हराभरा रखने में अपना सहयोग करना चाहिए। सरकार प्रदेश को हराभरा रखने के लिए कडे प्रयास कर रही है।
जिले से जुडी अन्‍य सभी खबरों के लिए क्‍क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com
Previous articleसोम नदी में आया उफान, 8000 क़यूसेक पानी आने से तबटबंध टूटने का खतरा बना
Next articleसफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर जल्दी ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा : स्वामी सदानंद महाराज