पार्षद निर्मल चौहान व राजकीय विद्यालय कैम्प की पहल पर एक अनूठा प्रयास नईं मिसाल स्थापित करेगा
आनन्द चौधरी ने कैम्प क्षेत्र के 3 विद्यालयों को यह विशेष जिम्मा सौपा है। विद्यालय के ईको क्लब, एनएसएस स्वयंसेवी, विज्ञान क्लब सदस्य, एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट-गाइड व अध्यापक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सामुदायिक स्थलों पर पौधारोपण करके जिले को हराभरा बनाने में अपना योगदान करेंगे।
विद्यालय के विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल, हिंदी प्राध्यापक अरुण कुमार, प्राध्यापक ज्ञानचंद, आलोक कुमार, मनदीप सिंह के साथ स्वयं सहायता समूह की महिला स्वयंसेवियों के नेतृत्व में बच्चे पौधे लगाने व उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी लेंगे। स्थानीय पार्षद निर्मल चौहान ने बताया कि बेटियों को समर्पित पार्कों का तन मन धन से विकास किया जाएगा व एक मिसाल कायम की जाएगी। इस संदर्भ में विद्यालय के अध्यापकों के साथ बैठक के दौरान चौहान ने बताया कि स्थानीय निवासी भी अपने बेटे बेटियों के जन्मदिन पर एक एक पौधा वहां पर लगा रहे है इसलिए वो दिन दूर नही जब जम्मू कालोनी व कैम्प के ये दोनों पार्क शहर के अन्य पार्कों की हरियाली से लहलहा उठेंगे।जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com