यमुनानगर (रादौर)। गांव गुमथला राव के इंकलाब मंदिर में हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ ब्लॉक रादौर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष डॉ शुभम सलुजा ने किया। इस अवसर पर इंकलाब मंदिर में संस्था के सदस्यों ने ग्रामीणों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया और उन्हें पौधारोपण करने के लिए शपथ दिलवाई। मौके पर उपस्थित पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शुभम सलुजा ने कहा कि पेड पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना पेड पौधों के मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। हमें अपने घरों या आसपास के वातावरण में पौधारोपण करके वातावरण को हराभरा रखने की मुहिम चलानी चाहिए। बच्चों को अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण करके वातावरण को साफ सुथरा रखने की मुहिम में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर वरयामसिंह, सर्वजीतसिंह, गुरमुखसिंह, अवतारसिह, शुभम संधाला, दीपक गर्ग, अमरजीतसिंह, श्याम सुंदर मेहता, हर्ष मेहता आदि उपस्थित थे।