यमुनानगर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के चण्डीगढ क्षेत्र के कार्यालय एवं जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बदलता भारत विषय पर दो दिवसीय 13 व 14 अगस्त को चलने वाले कार्यक्रम और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय कालेज छछरौली में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल व अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने किया। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल, सांसद रतन लाल कटारिया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के चण्डीगढ क्षेत्र की सहायक निदेशक श्रीमती सपना, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार जैन ने दीप प्रज्जवलित किया। अतिरिक्त निदेशक डीजे नारायण ने मुख्यातिथि विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल, सांसद रतन लाल कटारिया व सढौरा के विधायक बलवन्त सिंह का स्वागत किया।
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कवंर पाल ने अपने सम्बोधन में भारत सरकार व हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ की गई स्वच्छ भारत मिशन, डिजीटल भारत, बैकिंग और बीमा के माध्यम से वित्तीय समावेश, मुद्रा, जीएसटी, सामाजिक सुरक्षा आदि जैसी योजनाएं भारत को उन्नति के पथ पर अग्रसर होने में मील का पत्थर साबित हो रही है और इन योजनाओं से करोड़ो देशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।
फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम में अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया व जन-जन को भारत सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लाभाविन्त होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि भारत को सफलता एवं उन्नति की ऊंचाईयों की ओर अग्रसर किया जाए। कार्यक्रम में साफ नीयत सही विकास सरकार की उपलब्धियां बताई गई व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 5 योग्य लाभार्थियों को नि:शुल्क एलपीजी गैस सिलेण्डर कनैक्शन व चुल्हे, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल, सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने करकमलों से वितरित किए। इस मौके पर इण्डियन गैस के बिक्री अधिकारी नवनीत सिंह, दिनेश नेहरा व खादय एवं आपूर्ति निरीक्षक सविता भी उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और कार्यक्रम में मुख्यातिथियों सहित गणमान्य व्यक्तियों, प्राचार्य तथा स्टाफ सदस्यों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों जैसे बैंक, शिक्षा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीमा, हस्तकला, आंगनबाडी, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सर्व शिक्षा अभियान आदि द्वारा लगाई प्रदर्शनी में भारत सरकार की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया गया ताकि सभी वर्ग इन उपलब्धियों एवं योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ उठा सके। मंच का संचालन राजेश बाली ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के चण्डीगढ क्षेत्र की सहायक निदेशक श्रीमती सपना ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों द्वारा भारत देश नित नई ऊचांईयों की ओर अग्रसर हो रहा है। कालेज के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार जैन ने कालेज में आए सभी महानुभवों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने राजकीय कालेज छछरौली में इस कार्यक्रम को करने का अवसर प्रदान किया है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अरोड़ा, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा, ब्लाक समिति बिलासपुर के चेयरमैन महीपाल, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, चमन लाल, गुलशन अरोड़ा व सभी स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, समाजसेवी छछरौली के गणमान्य सदस्य व वरिष्ठï एवं युवा भाजपा नेता भी उपस्थित थे।