पुरानी पैंशन बहाली को घोषणा में शामिल करे इनेलो : PBSS

yamunanagar hulchul inso
yamunanagar hulchul inso

पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष समिति ने इनसो अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर। पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा इनेलो नेता दिग्विजय चौटाला जी को पुरानी पैंशन बहाली के लिए ज्ञापन दिया गया। राज्य सचिव विजेंद्र कुमार ने ज्ञापन देते हुए बताया कि न्यू पैंशन स्कीम से हरियाणा के डेढ़ लाख कर्मचारी अपने बुढ़ापे के प्रति चिंतित रहते हैं कि कहीं उन्हें बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ ना फैलाने पड़े। सभी विभागों से सम्बन्धित होते हुए भी सभी पैंशन विहीन साथी पैंशन बहाली संघर्ष समिति बैनर के तले आकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पुरानी पेंशन नीति से ये स्पष्ट होता कि उसको पेंशन के रूप में क्या मिलेगा जबकि नई पेंशन नीति ये स्पष्ट नहीं करती है। न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ धोखा है। जिला प्रधान शशि भूषण ने कहा कि सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन नीति के पक्ष धर है। वे पुरानी पैंशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर NMOPS के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए इनेलो से अपील की जाती है कि वे 2019 के चुनाव को देखते हुए अपने घोषणा पत्र में शामिल करके इसे लागू करने को प्राथमिकता दें। अगर ऐसा होता है तो सभी कर्मचारी आपका समर्थन करेंगे और डेढ़ लाख पैंशन विहीन कर्मचारियों के परिवार आपके साथ होंगे। अक्टूबर में करनाल में पैंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा पैंशन अधिकार रैली की जाएगी जिसमें प्रदेश भर से कर्मचारी एकत्र होकर आंदोलन करेंगे और सीएम हाउस का घेराव करेंगे।मौके पर पर परवीन कुमार, संजय शर्मा, भाग सिंह, वीरेंद्र, मनोज कुमार, राजेश अत्री, संजीव कुमार, रमेश कुमार, कमलजीत सिंह, धर्मेन्द, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleमहिला सम्मान व सुरक्षा के लिए उठाये गए कदमों की खूब हो रही सराहना : मदन चौहान
Next articleअपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कोई न कोई कुशलता हासिल करें युवा : DC