तहसीलदार हिसार के साथ दु्रव्यवहार किए जाने पर जिला पटवारी व कानूनगो ऐसो में रोष, डीसी को ज्ञापन सौपा

yamunanagar hulchul fly ash dc
यमुनानगर (रादौर)। तहसीलदार हिसार के साथ एक वकील द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने के मामले को लेकर मंगलवार को राजस्व विभाग के कर्मचारी जिला उपायुक्त गिरिश अरोडा से मिले। जिला पटवारी व कानूनगो ऐसो० के प्रधान  अभिषेक मोनू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, आयुक्त अंबाला मंडल के नाम ज्ञापन सौंपकर घटना पर सरकार द्वारा संज्ञान लिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रदेश में ईमानदारी से अपनी डयूटी को अंजाम दे रहे है। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया जाना उचित नहीं हेै। राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के आदेशों की हमेशा पालना की है। आज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिस प्रकार दुव्र्यवहार की घटनाएं हो रही है, उससे कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का भय सता रहा है। उनकी मांग है कि सरकार मामले को लेकर कडा संज्ञान ले और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। मामले में तहसीलदार हिसार को उचित न्याय दिलवाया जाए। मौके पर अभिषेक मोनू, तहसीलदार जगाधरी दर्शनलाल बिश्रोई, नायब तहसीलदार जगाधरी ओमप्रकाश, डीआरओ हरिमोहन, नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर जौधाराम, तहसीलदार बिलासपुर तरूण सरोहा आदि उपस्थित थे।
Previous articleजनता आदर्श सत्यादेव सीनियर सैकेडरी स्कूल में बच्‍चों ने लगाए पौधे
Next articleसीएम सर, मिट़टी की ईटों से हो रहा पाल्यूशन, Fly Ash से बनी ईंटों को बढावा दे…