रादौर। दामला रैली के बाद रविवार को पात्र अध्यापक संघ हरियाणा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव चरणजीतसिंह रादौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगे पुरी करने की गुहार लगाई। सीएम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पुरा करेंंगी। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने 2012 में 8 हजार टीजीटी अंग्रेजी विषय के पद स्वीकृत किए थे। वर्ष 2015 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन देकर टीजीटी अंग्रेजी के 1057 पद भरने के लिए भर्ती निकाली थी। जिसके लिए हजारों पात्र अध्यापकों ने आवेदन किए थे। लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बावजूद भर्ती लंबित पडी है। एक भी स्कूल में अंग्रेजी विषय का अध्यापक नियुक्त नहीं किया गया है। जिससे पात्र अध्यापकों में रोष है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जल्द से जल्द सरकार नए नियमों के अनुसार 6 हजार से अधिक पदों को भरने का काम करें। इस अवसर पर चरणजीतसिंह, हिसमसिंह, हरविन्द्रसिंह, राजकुमार, रामकुमार आदि मौजूद थे।
G
M
T
Text-to-speech function is limited to 200 characters