पंचमुखी हनुमान मंदिर में महाजागरण


श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियां वाला में हनुमान जमोत्सव पर श्री हनुमान कल्याण समिति की ओर से  विशाल बाला जी महा जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रधान सुखबीर सिंह ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रधान सुखबीर सिंह सहित समिति के सदस्यों ने राम भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना की। प्रधान सुखीबर सिंह ने कहा कि भगवान राम को जीवन हमें जीवन को सही ढंग से जीने की कला से अवगत करवाता है । भक्त हनुमान के जीवन से सेवा की भावना पैदा होती है मानव को निष्काम भाव से अपने दैनिक कायों केे साथ साथ मानव कल्याण व सेवा करनी चाहिए।  मानव को हमेशा गरीब व जरूरतमंद की सेवा करने केे लिए प्रयासरत रहना चाहिए। गरीब की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची सेवा करना है। आज का युवा वर्ग अपने निजी हितों के लालच में आकर पर्यावरण का क्षरण करने में लगा है जिसके कारण दिन प्रतिदिन पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है जिसके भयंकर परिणाम हमें भविष्य में भुगतने होंगे। जागरण में भजन गायक कुमार संजय , रितेश मनौचा ने संगीत मय ढंग से बाला जी महाराज के जीवन का गुणगान किया। गायक कुमार संजय ने बाला जी मेरा संकट काटो,पडा रहूं तेरे चरणों में ,मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, चलो बाला की के द्वार  अनेक भजन गाकर पूरे वातावरण को धर्म मय बना दिया। इस मौकेे पर रोबिन अग्रवाल, धर्म सिंह, सुरेन्द्र, गुरविन्द्र, शिव चरण सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Previous articleपरशुराम जयंति 18 अप्रैल को
Next articleशोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु