हरियाणा हलचल। पंचकूला/हरियाणा के रेवाड़ी, जींद व अन्य जिलों में अब तक करीब 150 स्कूली बच्चे तथा 12 अध्यापक कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। स्कूलों में कोरोना पाजिटिव बच्चों व अध्यापकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान आया कि 14 हजार स्कूलों में दो चार केस तो आ ही जाते हैं। अभी स्कूल बंद करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। आदेश जारी किए कि जिन स्कूलों में कोरोना के केस आए हैं, वह दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। बाकी स्कूलों में एहतियात बरती जाएगी।
-हेडलाइंस..
*कहा कि लंबे समय से स्कूल बंद थे और अभिभावक भी चाहते थे स्कूल खुले।
*कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत स्कूल खोले गए है।
*कहा कि कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं घट जाती हैं।
*कहा कि रेवाड़ी में स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना मिलने पर स्कूल बंद करवा दिया गया।
*कहा कि आने वाले समय में और सख्ती करेंगे ताकि मामले न बढ़े।
*कहा कि कोरोना की वजह से सभी कुछ बंद नहीं कर सकते।
*कहा कि अभी तक इक्का-दुक्का घटनाएं सामने आई हैं।
*कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा फैसला लिया जाएगा और जैसी परिस्थितियां होंगी फैसला लिया जाएगा।
जिन जिलों में कोरोना पाजिटिव केस आए हैं वहां के जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा सरकार पहले ही सभी अध्यापकों को निर्देश जारी कर चुकी है कि वह कोरोना जांच करवाने के बाद ही स्कूल में आएं। अभी सभी स्कूलों को बंद करने की नौबत नहीं आई है। बच्चों के अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों को मास्क व सेनीटाइजर के इस्तेमाल की आदत डालें। अभी स्थिति नियंत्रण में है। फिर भी इसका नियमित रिव्यू किया जा रहा है।