#यमुनानगर_हलचल। बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग व एडवोकेट नीरा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते बालकुंज छछरौली में रह रहे बच्चों को भिन्न-भिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रखने के लिए बाल कल्याण समिति यमुनानगर ने ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का ओनलाइन आयोजन किया. दोनों प्रतियोगिताओं का विषय कोरोना हारेगा – भारत जीतेगा रहा.
एडवोकेट नीरा जैन ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में बालकुंज में रह रहे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बच्चों ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में अपने मन की मजबूती दिखाते हुए अपने विचार स्लोगन के रूप में प्रकट किए, वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कोरोना वायरस को हराने के चित्र बनाकर अपने मन की भावनाओं को जाहिर किया. ओनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट करके सम्मानित किया जाएगा. बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग व नीरा जैन ने कहा कि बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए आगे भी ऐसे ही ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रहेगा.
#YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/