वन स्टेप फार अदर्स चेरिटेबल सोसाइटी की पुस्तिका के आवरण पृष्ठ का किया अनावरण

यमुनानगर। वन स्टेप फार अदर्स चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला गली नम्बर 4 आजाद नगर व राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरा में गांधी जयंती मनाई गई व संस्था पुस्तिका के आवरण पृष्ठ का अनावरण किया गया। मुख्याध्यापिका श्रीमती नीरू उप्पल जी ने महात्मा गांधी के चरित्र के बारे में बताते हुए बच्चो से उनकी शिक्षाओं व विचारों का अनुसरण करने को कहा।
संस्था की पुस्तिका के विमोचन पर शुभकामनाये देते हुए स्कूल की छात्रा फूलवती से संस्था की पुस्तिका का विमोचन करवाया। तीन साल पूर्व फूलवती को संस्था के द्वारा ही स्कूल में दाखिला दिलवाया गया था। इसके अलावा दोनो स्कुलो में 20 जरूरतमंद बच्चो को जूते व स्कूल बैग दिए गये। तकरीबन 300 बच्चो को संस्था की और से एक छोटी सी रिफ्रेशमेंट पार्टी भी दी गयी। इस अवसर पर सुशील गर्ग,  श्रीमती उमा सूद व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleसामूहिक स्वच्छता श्रम कार्यक्रम में आए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. प्रसाद
Next articleमहर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय मुलाना में आयोजित युवा समारोह ने देश भर के युवाओं को किया आकर्षित