ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 अखिलानंद महाराज की प्रतिमा मंदिर परिसर में स्थापित
Yamunanagar Hulchul (Amadalpur) : अमादलपुर स्थित सूर्य कुंड मंदिर में चल रहे विलक्षण 108 चंडी महायज्ञ मे आचार्य दिवाकर वशिष्ठ ने बताया आज तक एक करोड़ आहुति पूरी हुई वीरवार को इस यज्ञ की पूर्णाहुति सही 11:30 बजे होगी। बुधवार को अष्टमी तिथि में मां भगवती स्वरूप 1100 कन्याओं का भोजन व पूजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आई भगवती स्वरूप कन्याओं के पावन चरणों से आश्रम की धरती पवित्र हो गई।
इसके पश्चात आश्रम के पूर्व महंत ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री अखिलानंद ब्रह्मचारी जी महाराज की प्रतिमा मंदिर परिसर में विराजमान की गई। आचार्य केशव जी द्वारा मूर्ति की स्थापना संपूर्ण विधि-विधान द्वारा करवाई गई। धर्म संघ सूर्य कुंड पीठाधीश्वर समर्थ श्री त्रंबकेश्वर चेतन ब्रह्मचारी जी महाराज व डॉ गुण प्रकाश चेतन जी महाराज ने बताया कि वीरवार को मंदिर परिसर में चल रहे विलक्षण चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा चंडी महायज्ञ की 11:30 बजे पूर्णाहुति एवं श्रीमद् भागवत कथा का समापन शाम 6:00 बजे होगा।
इस यज्ञ में चारों वेदों के ब्राह्मण भी आए हुए हैं महायज्ञ के पश्चात प्रतिदिन काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा जो महाआरती की जाती है। उसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। बुधवार को महायज्ञ से पूर्व पंडित सुरेश जी द्वारा यदि मानव को संकल्प एवं पूजा करवाई गई। कथा व्यास ऋषभदेव जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करा कर भाव विभोर किया।
उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना जीवन में सफलता की ओर ले जाता है कथा के विचार सकारात्मक होते हैं और जीवन से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। विमल चोपड़ा, अनिल तनेजा, राजीव गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दिनेश गर्ग, शक्ति जैलदार, पंकज गर्ग,पंकज जैन, संदीप अग्रवाल ,संदीप गोयल, सुरेंद्र सैनी, सतीश सैनी,सुरेश यादव, अमित गोयल, सूर्या सोनू जैलदार आदि धर्म प्रेमी बुधवार को मुख्य यजमान रहे।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :
.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter