मुस्तफाबाद व बिलासपुर का खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय गुलाब नगर जगाधरी मे बदलने से जनता हुई परेशान

इस समस्या को लेकर डीसी कार्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन : पिंकी छप्पर
यमुनानगर। मुस्तफाबाद व बिलासपुर के खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय को गुलाब नगर जगाधरी ले जाया गया, जिससे जनता व डिपो होल्डर बहुत परेशान है। लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए व और काम करवाने के लिए स्पेशल गुलाब नगर जगाधरी जाना पड़ रहा है। जबकि बिलासपुर सब डिविजनल बना हुआ है और मुस्तफाबाद ब्लॉक बना हुआ है। सभी विभागों के कार्यालय ब्लॉक स्तर पर ही होते हैं ताकि जनता को अधिकारियों के मिलने में अपने काम करवाने में कोई दिक्कत ना आए, लेकिन यह कार्यालय बदल दिया गया है। कांग्रेस नेत्री पिंकी छप्पर ने कहा कि यह कार्यालय बदल कर जनता के साथ अन्याय किया गया है। उन्होंंने  कहा कि इस समस्या को लेकर जल्द ही डीसी यमुनानगर कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा और धरना दिया जाएगा।
Previous articleआओ मंदिर चलें, धर्म-ग्रंथ पढें, बच्‍चों को बताएं अपनी संस्‍कृति : पुरुषोत्‍तम
Next articleडीएवी डेंटल कॉलेज में रोपित किए पौधे