राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

यमुनानगर! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर की एनएसएस इकाई-1 एवं 2 द्वारा एनएसएस दिवस एवं सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस अधिकारी आलोक ढौंढियाल, चन्द्रषेखर एवं स्काउट मास्टर अरुण कुमार कैहरबा, गाईड कैप्टन दुर्गेश अटवाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने स्कूल से हरी झंडी देकर रवाना किया।
हाथों में बैनर, फट्टियां और झंडियां लिए स्वयंसेवकों ने कैंप, जम्मू काॅलोनी, पुरी मार्केट की गलियों और बाजारों से होते हुए जोरदार नारे लगाए। प्रियंका, एकता, पूजा, वृत्ति, हिमांशी, हीना वह निलेश ने नारे लगवाए और  जगह-जगह पड़ी गंदगी की सफाई करके लोगों को संदेश दिया। गलियों और चौराहों पर खडे होकर स्वयंसेवकों ने नुक्कड नाटकों का मंचन किया और गीत गाए। विद्यार्थियों के हौंसले को देख कर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अभियान में उनका सहयोग किया। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने कहा कि स्वच्छता सबका दायित्व है। जागरूक लोगों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे अन्य लोगों में भी जागरूकता की अलख जगाएं। एनएसएस की यह रैली इस जिम्मेदारी के अहसास को लेकर निकाली जा रही है। आलोक ढौंढियाल व अरुण कैहरबा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई करने से ही नहीं होगी, सफाई रखने की आदत डालनी होगी। सामाजिक न्याय दिवस के संदर्भ में बोलते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि जाति, धर्म और सम्प्रदाय की संकीर्णताएं हमारे सामाजिक विकास को बाधित कर रही हैं। भेदभाव को समाप्त करके समतामूलक और न्यायसंगत समाज की स्थापना हो सकती है। इस मौके पर नरेश शर्मा, सेवा सिंह, रोहताश राणा, सुखजीत सिंह, सुरेश रावल, आषीष, राकेश मल्होत्रा उपस्थित रहे।
Previous articleसीएम से मिलें नगर पंचायत संघर्ष समिति के पदाधिकारी
Next articleसरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान : मान