नैशनल पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज की धूम

यमुनानगर। नैशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड़,  में सावन मास का पर्व हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रात: कालीन सत्र में विशेष रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किड्स जोन के नन्हें मुन्नों ने हरियाणवी वेशभूषा में विभिन्न लोकगीतों
पर अपने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें सांची, गरिमा, रिदम, तानवी, कीर्ति, विधि, अर्णव, अनन्या और तान्या का नृत्य सर्वश्रेष्ठ रहा। वानी, यशिका, आराध्या, काव्य, रिया, कनिका, राघवन, वंश और हंसिका के नृत्य ने दर्शकों को झूमने
पर विवश कर दिया। इसके उपरांत अनेक प्रतियोगितायें  करवाई गई जिसमें तीज़ के मुख्य श्रंगार मेंहदी ने अपना रंग जमाया। मेंहदी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक क्षमता का परिचय
दिया। गिनिका, सिमरन, रोशन और वंशिका ने कविता गायन के माध्यम से तीज पर्व के प्रति अपने
उत्साह को दर्शाया। निधि ने अपने वक्तव्य के माध्यम से इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक आर एस  पुण्डीर , प्रधानाचार्या मनीषा गौतम ने विद्यार्थियों व
अभिभावक वर्ग को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि त्योहार संस्कृति की अहम पहचान हैं । त्योहार समाज को प्रसन्नता, समानता और सद्भावना से जीने की पे्ररणा देते हैं इसलिए इन्हें मिलजुल कर मनाना चाहिए।

Previous articleस्लोगन में महक व पोस्टर में बलजिंद्र ने मारी बाजी
Next articleकेन्द्रीय आर्य युवक परिषद का वैदिक धर्म सर्वोपरि वैदिक यज्ञ समारोह 12 अगस्त को