एनपीएस इतनी अच्छी है तो सभी को एनपीएस क्यों नहीं देते…पैंशन बहाली संघर्ष समिति की मीटिंग में बोले पदाधिकारी.

यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली में पैंशन बहाली संघर्ष समिति की मीटिंग हुई जिसमें विभिन्न विभागों के एनपीएस कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग में 15 जुलाई को अंबाला में राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा जी को सांकेतिक धरने के बाद ज्ञापन देने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित साथियों ने अपने विचार रखे। संजीव कुमार ब्लॉक प्रधान ने बताया कि आने वाले संसद सत्र को देखते हुए सारे देश में सांसदों को राष्ट्रीय स्तर पर संसद सदन में पुरानी पैंशन बहाली की मांग को उठाने के लिए सांकेतिक धरने के बाद ज्ञापन दिए जा रहे है क्योंकि एनपीएस यानी नो पैंशन योजना का सच सामने आ गया है। एनपीएस कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद हजार, पंद्रह सौ रुपए मासिक पेंशन देकर कर्मचारियों के साथ मजाक किया जा रहा है। दूसरी ओर हमारे प्रतिनिधि एमएलए ,एमपी पुरानी पैंशन व अन्य सुविधाएं लेे रहे हैं। एनपीएस इतनी अच्छी है तो सभी को एनपीएस क्यों नहीं देते ? अमित ढिल्लो ने कहा कि पुरानी पैंशन कर्मचारी के बुढापे का सम्मान और स्वाभिमान है और हम इसे लेने की लड़ाई लड़ रहे है। 2006 के बाद लगे कर्मचारियों से अन्याय क्यों किया जा रहा है।मौके पर हरि सिंह, सुनील कुमार,अजय कुमार, जितेंद्र, अमित ढिल्लों,सलीम खान,संजीव कुमार, जगमहेन्दर कुण्डू, मनोज कुमार,बलजिंदर कुमार आदि मौजूद रहे। 

Previous articleसरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है : विधानसभा स्पीकर
Next articleराजकीय माध्यमिक स्कूल इस्मैलपुर व रतौली में किया पौधारोपण