महंगा पडा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना….

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों से पुलिस ने जुर्माना वसूला
यमुनानगर (साढौरा)। बाजार, स्कूल, बस अड्डा, पार्क या अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर मनाही के बावजूद धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। एसएचओ सुभाष बिश्रोई ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पकड़े गए 52 लोगों से पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि रोजाना ही पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक स्थलों पर जाकर वहां धूम्रपान करने वालों से जुर्माना वसूल रहे हैं। इसके अलावा लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने से परहेज करने के लिए भी समझाया जा रहा है।
रिपोर्ट : कुलदीप हर्ष
Previous articleभाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी बोले -जो स्वामीनाथन आयोग ने कहा था, हमने उससे भी बेहतर किया
Next articleखून से मटके भरने के लिए दिल्ली रवाना हुए रेलवे कर्मचारी