न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जाना हरियाली का महत्व

yamuna nagar hulchul nhps (
yamuna nagar hulchul nhps (
यमुनानगर (बिलासपुर) । न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल बिलासपुर में पर्यावरण जागरूकता लाने के उददेश्य से हरियाली दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व अध्यापकों ने विद्यालय प्रांगण में फल  व छाया दार पौधे लगाए। कार्यक्रम केे दौरान बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता विषय पर आयोजित ड्रार्इंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मोनिका शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में मानव के द्वाराअ पनी जरूरत को पूरा करने के लिए काटा जा रहा एक एक पेड़ की कमी को किसी भी कीमत पर पूरा नही किया जा सकता है। मानव अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए दिन रात पर्यावरण को क्षति पहुंचाने ें लगा हुआ था। जिसका भयंकर दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतने होंगे। पौधा रोपण कार्यक्रम को हमें अपने दैनिक उत्सवों , धार्मिक त्यौहारों व कार्यक्रमों में शामिल करना चाहिए ताकि हमारी भावी पौधा रोपण व पर्यावरण से जुड़ाव बनाए रख सकेे। पर्यावरण सरंक्षण से हम मानव में तेजी से फैल रही भयंकर बीमारियों पर रोक लगा सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे। (रिपोर्ट : पंकज)
Previous articleब्‍लड बैंक में काफी कम बचा है ब्‍लड, करें रक्‍तदान
Next articleबहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन, यमुनानगर 15 जुलाई को सीएम आवास पर करेगी प्रदर्शन