राजकीय उच्च विद्यालय तेजली में मनाया एनसीसी दिवस

यमुनानगर। राजकीय उच्च विद्यालय तेजली में 14 हरियाणा बटालियन एन.सी.सी यमुनानगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल परमेश्वरन एवं एडम ऑफिसर कर्नल सुरेश चौधरी के निर्देशन में सभी ब्वायज व गर्ल्स कैडेट्स ने एनसीसी दिवस मनाया। मंच संचालन कर रहे एनसीसी ऑफिसर डॉ उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि 1948 में एनसीसी की स्थापना हुई थी जिस उपलक्ष्य में सारे हिन्दुस्थान में एनसीसी दिवस मनाया जाता है। कैडेट्स ने एनसीसी सॉन्ग से कार्यक्रम प्रारम्भ किया। विद्यालय की मुखिया गुरदीप कौर ने सभी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को अनुशासन के लिए प्रेरित किया। अध्यापक अच्छर सिंह व सुबेदार गुरदेव ने भी कैडेट्स को प्रेरित किया। बाद में कैडेट्स ने विद्यालय में निकट सैक्टर 15 में स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली और श्रम साधना भी की। कैडेट्स के स्वच्छता कार्य के लिए सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन ने उनकी प्रशंसा की।

Previous articleरादौर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्‍यापक पर छात्रों के साथ छेडछाड का आरोप
Next articleडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में विदयालय का किया नाम रोशन