केडेटों ने आरंभ किया स्वच्छता  पखवारा

यमुनानगर। भारत सरकार द्वारा 15 सितबर से 2 अक्टूबर तक भारत में स्वच्छ ही सेवा है पखवारा मनाया जा रहा है।अम्बाला ग्रुप एन सी सी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जी एस संधू के आदेश अनुसार और 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल परमेस्वर्ण ए और प्रशानिक अधिकारी कर्नल सुरेश चौधरी के आदेशानुसार गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानंगर के एन सी सी केडेटों ने आज प्रातकाल स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अभियान के आरंभ में मेजर एच एस कंग ने जानकारी दी कि गंदगी से बीमारियां जन्म लेती है इस लिए अपने आस पास की सफाई से आरंभ कर के गली, मोहल्ले,शहर,देश को साफ रखना चाहिए।इस अवसर पर कैप्टन अमृत कौर और हवलदार सुशील कुमार भी उपस्थित थे। केडेटों ने कॉलेज परिसर की सफाई के साथ आज़ाद नगर रोड पर भी सफाई अभियान चलाया।यमुनानंगर जिले की विभिन्न संस्थाओं के कैडेट इस अभियान में शामिल होंगे।कॉलेज मैनेजमेंट के सरपरस्त सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रिंसिपल डॉ मनदीप सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर केडेटों और एन सी सी अधिकारियों को बधाई दी है।
Previous articleराजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलीपुरा में ऊर्जा संरक्षण  पर हुई प्रतियोगिता
Next articleनार्दन रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन जगाधरी वर्कशॉप के इंजीनियरों ने मनाया इंजीनियर्स डे