कैडेटों ने सीखा गोली चलाना

शिविर में केडेटों को संबोधित करते शौर्य चक्र विजेता कर्नल राज कुमार
शिविर में केडेटों को संबोधित करते शौर्य चक्र विजेता कर्नल राज कुमार
यमुनानगर। जवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में चल रहे 14 हरियाणा बटालियन द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक परिशिक्षण शिविर  में केडेटों को कर्नल राज कुमार शौर्य चक्र ने संबोधित किया। उन्होंने केडेटों का आह़वान किया कि वे अपनी संस्थाओ में जा कर विद्याथियों को अच्छे कार्यो के लिए प्रेरत करें और अच्छे नागरिको का निर्माण करने में सहयोग करें। शिविर में प्रत्येक कैडेट ने गोली चलनी सीखी और युद्ध कलाएं भी सीखी। सुबह केडेटों के क्रॉस कंट्री  के भी मुकाबले करवाए गए। कर्नल राज कुमार शौर्य चक्र की देख रेख मे चल रहे इस शिविर में मेजर एचएस कंग, लेफ्टिनेंट विक्रम वर्मा, लेफ्टिनेंट निधि सैनी, थर्ड अफसर अनिल शर्मा, थर्ड अफसर विनोद कुमार, फर्स्ट अफसर मंजू शर्मा, सेकंड अफसर अंजू गंभीर, सेकंड अफसर सुनीता शर्मा, सूबेदार मेजर ज़ाकिर हुसैन और उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।इस शिवर जिस में जिले की विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के कैडेट भाग ले रहे हैं।
Previous articleविरसा संभाल सेवा सोसाइटी की ओर से लगाये गये विरसा संभाल समर कैम्पों का हुआ समापन
Next articleभारतीय डाक में भर्तियां, योग्यता 10वीं पास