Jagadhri : नैशनल रीडिंग डे पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

Schools in Yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar hulchul, yamunanagar news, digital yamunanagar
Jagadhri Hulchul : प्रतियोगिता में हिस्सा लेती छात्रा।

Yamunanagar Hulchul : एस.डी. मॉडल स्कूल जगाधरी द्वारा नैशनल रीडिंग डे के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का ऑनलाइन आयोजन किया गया। नर्सरी से दूसरी कक्षा के नन्हे मुन्हें छात्रों ने बड़े उत्साह से इंग्लिश और हिंदी में मनमोहक भावों के साथ कविता पड़ते हुए मनमोहक तस्वीरें एवं वीडियो भेजी।

कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों ने इंग्लिश एवं हिंदी में कहानी पाठन करते हुए वीडियो एवं तस्वीरे भेजी। छठी से आठवीं के छात्रों के लिए बुक रीडिंग की एक्टिविटी करवाई गयी। नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने न्यूजपेपर रीडिंग एवं कविता वाचन की वीडियो एवं मजेदार तस्वीरें भेजी।

स्कूल प्रधानाचार्या प्रवीण दीवान ने ऑनलाइन संदेश द्वारा सभी को प्रतिदिन रीडिंग करने का महत्व बताया एवं बुक रीडिंग तथा न्यूज पेपर पढऩे को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या ने संदेश में कहा कि पढऩे से हमारी भाषा में सुधार होता है एवं सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है। इन गतिविधियों का आयोजन प्रधानाचार्या के निरीक्षण में कॉर्डिनेटर एकता द्वारा, मोनिका, प्रियंका, सरोज तथा एक्टिवीटी इंचार्ज संध्या कौशल और ललिता बिष्ट ने सफलतापूर्वक किया।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul are : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : आई.टी.आई. छात्र से छीना मोबाइल
Next articleYamunanagar : चोरों ने सूने घर में घुसकर चुराई नगदी व आभूषण