अनुभव लेखन प्रतियोगिता में नेहा, अभिमन्यु, मुक्ता, गिनिका, पारुल, मोहित, मानव व हिमांशु रहे प्रथम यमुनानगर। नैशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड़, यमुनानगर में प्रात:कालीन सभा में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिताओं काआयोजन किया गया जिसमें प्रेरणादायक अनुभव लेखन, दोहा गायन, कविता गायन, पद गायन आदि प्रमुख रहीं। विद्यार्थियों ने हिन्दी के उद्भाव, इतिहास, प्रयोजन, शैलियों और विकास पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रतियोगिताओं में योगदान देकर उन्होनें राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम को संबल प्रदान किया। अनुभव लेखन प्रतियोगिता में नेहा, अभिमन्यु, मुक्ता, गिनिका, पारुल, मोहित, मानव व हिमांशु प्रथम स्थान पर रहे। आकाश, दमनप्रीत, चेतना, वंशिका, हिमांशी, मुस्कान, हिमांशु व निष्ठा ने द्वितीय तथा अमीषा, आयुषी, प्रेरणा, पारितोष, कशिश, प्रिया, आर्ची व अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोहा गायन में उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध करके कक्षा नवीं का छात्र अनुभव प्रथम स्थान पर रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री आरø एसø पुण्डीर ने विद्यार्थियों को राष्ट्र हिन्दी के महत्व व विकास से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया और कहा कि १४ सितंबर , १९४९ को संविधान स5ाा ने एकमत से हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया । विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा गौतम ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी छुपी हुई विलक्षण प्रतिभा उभर कर सामने आती है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।