यमुनानगर। कला संगम संस्था द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता में नैशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड़,
के कक्षा आठवीं के छात्र आशीष ने पहले चरण को सफ लतापूर्वक पार करके दूसरे चरण की प्रतिस्पर्धा में शीर्ष के छह में से एक स्थान की दावेदारी हासिल की। विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा जिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
कला संगम संंस्था ने प्रतियोगिता का पहला चरण डी० ए० वी० गल्र्स कॉलेज़ में आयोजित किया जिसमें यमुनानगर के वि5िान्न विद्यालयों के १२० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण २६सितंबर को दिल्ली में ऑल इंडिया स्तर पर होगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री आर० एस० पुण्डीर ने छात्र आशीष तथा उसके माता पिता को बधाई दी। प्रधानाचार्या मनीषा गौतम ने आशीष का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस छात्र ने इस प्रकार की अनेक प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय व अपने माता पिता का नामरोशन किया है। इस प्रकार के छात्र समाज के मार्गदर्शक होते हैं।