यमुनानगर/साढौरा। राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नाथी राम खेड़ा ने कस्बे में युवा शक्ति प्रदर्शन करने पर अन्य राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट पैदा हो गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दरबारी लाल चौहान द्वारा की गई। शक्ति प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। नाथीराम खेड़ा ने युवाओ को सम्बोधित के दौरान कहा कि इस शक्ति प्रदर्शन में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।
युवा शक्ति प्रदर्शन ने राजनैतिक पार्टियों के अंदर बौखलाहट पैदा कर दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा मंच पार्टी समांतर अधिकारों को लेकर कार्य रही है। हर परिवार मे एक नौकरी, हम दो हमारे दो, राज्य सभा को समाप्त करने के अलावा अन्य मनरेगा के तहत मजदूर को किसान से जोड़ना व सौ प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने बारे युवाओं को संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि भाजपा व कांग्रेस की दमनकारी नीतियों के कारण प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, नाबालिग बच्चियों से बलात्कारों के अलावा देश व प्रदेश में भर्ष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश प्रदेश में फैल रही सामाजिक कुरीतियों को झड़ से खत्म करने काम करें। जिससे हमारे समाज के अलावा देश प्रदेश में हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लग सके। मौके पर राजू सैनी, रवि सैनी, आकाश बाल्मीकि, मास्टर फकीर चंद, दीप चंद, अजमेर सैनी, सन्नी खेड़ा, प्रिंस सैनी , मनीष वाल्मीकि, नरेंद्र सैनी, सन्नी, जसविंदर सैनी, मुकेश सैनी, गौतम सैनी, दीपक सैनी, रवि सैनी, रोहित कुमार, राकेश गोयल छप्पर, अजय सैनी , विशाल सैनी, देवी दयाल, धर्मपाल सैनी, साहिल वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि, विराट, बंटी बमनोली, वीर सिंह, सत्ता साढौ़रा, राहुल, अजय कटारिया, मोहित, राजू जी, अंकित जी, योगेंद्र रूबी, बहादुर चंद, बीरबल कुमार सहित सैंकड़ों युवा मौजूद थे।
रिपोर्ट : कुलदीप हर्ष