यमुनानगर (रादौर)। नगरपालिका चेयरमैन सुदेश रानी द्वारा नियमानुसार पार्षदों की हर महीने बैठक न बुलाए जाने पर स्थानीय पार्षदों में चेयरमैन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है। मामले को लेकर शहर के 9 पार्षदों की नपा कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें नियमानुसार हर महीने बैठक बुलाए जाने को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद शहर के पार्षदों ने बैठक बुलाए जाने को लेकर नपा चेयरमैन को नोटिस जारी किया। बैठक में मौजूद नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने पार्षदों को बताया कि उनके नोटिस का जवाब चेयरमैन को एक सप्ताह तक देना होगा। जिसके बाद बैठक की तारिख तय की जाएगी। बैठक में मौजूद पार्षद महिन्द्रपाल टीना, दलीपसिंह रिंकू व देवेन्द्र लक्की ने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नपा पार्षदों की हर महीने बैठक होना अति आवश्यक है। लेकिन रादौर नगरपालिका में सरकार के नियमों की चेयरमैन व नपा अधिकारी खुले आम धज्जियां उडा रहे है। नपा पार्षदों के लगभग 9 महीनों के कार्यकाल में केवल तीन बार पार्षदो की हाऊस की बैठक बुलाई गई। जिसमें शहर के विकास के लिए योजनाएं बनाई गई थी। नियमानुसार 9 महीनों में चेयरमैन को 9 बार पार्षदों की बैठक बुलाई जानी चाहिए थी। पार्षदों ने चेयरमैन सुदेश रानी पर आरोप लगाया कि चेयरमैन सुदेश रानी जानबुझकर पार्षदों की बैठके आयोजित नहीं कर रही है। चेयरमैन की तानाशाही से पार्षदों में रोष है। बैठक न बुलाए जाने से शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। इस बारे नगरपालिका चेयरमैन सुदेशरानी मेहता के बेटे शालू मेहता ने बताया कि पार्षदों की मांग पर वीरवार को बैठक की तारिख तय की जाएगी। हर महीने बैठक बुलाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। पार्षदों की अनदेखी नहीं होगी। बैठक में महिन्द्रपाल टीना, विनीश राणा, वाईस चेयरमैन रोशनलाल सैनी, डॉ प्रीत गर्ग, जसवंत सिंह, दलीप सिंह रिंकू, कुलदीप सिंह नंबरदार, भगवतदयाल कटारिया, देवेन्द्र लक्की आदि पार्षद मौजूद थे।