Yamunanagar : लीज खत्म होने पर चल रहे 2 गोदाम व किराया जमा न करवाने पर 2 दुकानें सील

Nagar Nigam Yamunanagar, yamunanagar hulchul, digital yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar news, district yamunanagar
Yamunanagar : गोदाम को सील करती नगर निगम की टीम।

Yamunanagar Hulchul : 2 godowns and 2 shops sealed by Nagar Nigam Yamunanagar Jagadhri.

  • गोदामों पर बकाया था 5 लाख का लीज रेंट, दुकानों पर 85 हजार रुपये किराया

  • नगर निगम की टीम ने तेजली स्टेडियम के नजदीक, गधौली व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर की कार्रवाई

Yamunanagar, 17 March. बकाया किराया व संपत्ति कर जमा न करवाने वालों के बाद अब निगम ने लीज पर दिए गए गोदामों, प्लाटों व अन्य संपत्तियों को सील करने के तरफ रूख किया है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने बकाया किराया व लीज रेंट जमा न करवाने पर तेजली स्टेडियम के नजदीक स्थित 2 गोदामों व वर्कशॉप रोड व गधौली स्थित 2 दुकानों को सील कर दिया।

सील किए गए दोनों गोदाम लीज अवधि खत्म होने के बाद भी चल रहे थे। इन पर लगभग 5 लाख रुपये बकाया था। इसी तरह दुकानों पर करीब 85 हजार रुपये किराया बकाया था। नगर निगम की ओर से इन्हें कई बार नोटिस दिए जा चुके थे।

टीम में यह थे शामिल

बकायादारों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया की टीम बनाई गई है। टीम में सहायक देशराज, क्लर्क संदीप कुमार, अजय कुमार, नितिन त्यागी, नवीन कुमार, अंकुश कुमार, खुर्शीद खान आदि को शामिल किया गया है।

बुधवार सुबह निगम की टीम सबसे पहले जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची। यहां 31 हजार रुपये किराया जमा न करवाने पर यहां निगम की टीम ने दुकान नंबर 180ए को सील कर दिया। इस दुकान को सील करने के बाद निगम की टीम तेजली स्टेडियम के नजदीक पहुंची। यहां पर एक गैस गोदाम को सील किया गया। यह गोदाम लीज पर था। इसकी लीज अवधि खत्म हो चुकी थी।

लीज अवधि खत्म होने के बाद भी यह गोदाम चल रहा था। इससे कुछ दूरी पर ही गधौली स्थित एक अन्य गोदाम भी इसी तरह लीज अवधि खत्म होने के बाद भी चल रहा था। दोनों पर लगभग पांच लाख रुपये का लीज रेंट बकाया था। इसके बाद निगम की टीम ने तेजली स्टेडियम रोड स्थित दुकान को सील किया। इस पर लगभग 54 हजार रुपये किराया बकाया था।

यह है क्षेत्रीय कराधान अधिकारी का कहना

क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि लीज अवधि खत्म होने पर गोदामों के संचालकों को गोदाम खाली करने के कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन इन्होंने गोदाम खाली नहीं किए और न ही रेंट जमा करवाया। जिसके बाद निगम की ओर से इन्हें सील करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह दुकानदारों को भी किराया जमा करवाने के नोटिस दिए थे। लेकिन इन्होंने किराया जमा करवाने में गंभीरता नहीं दिखाई। जिसपर दुकानों को भी सील किया गया।

बकायादारों के खिलाफ लगातार जारी है निगम की कार्रवाई

बकाया संपत्ति कर व दुकानों का किराया जमा न करवाने पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। किराया जमा न करवाने पर अब तक 62 दुकानें सील की जा चुकी हैं। सबसे पहले 24 नवंबर को मीरा बाई मार्केट की 10 दुकानों को सील किया गया। इसके बाद 26 नवंबर को मीट मार्केट की 3 दुकानें सील की गई।

एक दिसंबर को वर्कशॉप रोड की 6 दुकानें, 9 फरवरी को वर्कशॉप रोड की ही 2 दुकानें, 13 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में 2 और पांसरा में 3 दुकानों को सील किया गया था। हाल ही में 22 फरवरी को वर्कशॉप रोड की 10, शिवाजी मार्केट की 1, रामपुरा की 2 व सच्चा सौदा मार्केट की 4 दुकानों को सील किया गया था। 24 फरवरी को मीट मार्केट, वर्कशॉप रोड व सब्जी मंडी की 9 दुकानों को सील किया था। 10 मार्च को 5 दुकानों को सील किया गया था।

Social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul :

Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : बिना मास्क घूमने वाले 2146 लोगों के हुए चालान
Next articleGold Price : शादी के सीजन से पहले सोने के भाव में आने लगी है तेजी, जानें 14 से 24 कैरेट सोने का आज का भाव