अपातकाल में कोरोना संक्रमितों को रखने के लिए पैलेस व बैंकट हाल को 100 गद्दों की करनी होगी व्यवस्था

yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Nagar Nigam Yamunanagar Jagadhri
Municipal Corporation, Yamunanagar-Jagadhri, Near Fountain Chowk, Yamuna Nagar (135001), Haryana

#यमुनानगर_हलचल कोविड-19 महामारी देश के सभी राज्यों में बड़ी तेजी से फैल रही है। इससे निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें काफी प्रयास कर रही है। टिवनसिटी में भी लगातार कोरोना पॉजीटिव केस पाए जा रहे है। ऐसे में अपातकाल स्थिति में‌ निपटने के लिए नगर निगम की ओर से अभी से प्रयास शुरू कर दिए है। निगम की ओर से‌ टिवनसिटी के 42 पैलेस व बैंकेट हाल को नोटिस भेज कोरोना संक्रमितों को रखने की व्यवस्था करने निर्देश जारी किए है। जिसमें निगम निर्देश दिए कि हर पैलेस व बैंकेट हाल में कम से कम 100 व्यक्तियों के ठहरने के लिए गद्दों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ये जारी किया गया है शॉर्ट नोटिसः नगर निगम आयुक्त ओर से पैलेस व बैंकेट हॉल को जारी किए शॉर्ट नोटिस में बताया गया है कि कोविड 19 महामारी भारत के सभी राज्यों में तेजी से फैल रही है। जिससे निफटने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार सभी प्रकार के प्रबंध व उपाय कर रही है। जिला यमुनानगर में भी राज्य सरकार से आवश्यक प्रबंध व उपाय करने बारे निर्देश प्राप्त हुए है। इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि आपातकालीन स्थिति में आपके पैलेस या बैंकेट हाल में कोविड-19 महामारी से संक्रमित व्यक्तियों को रखना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने पैलेस या बैंकेट हॉल में कम से कम 100 गद्दों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

इन बैंकेट हॉल व पैलेस को भेजे नोटिसः छोटी लाइन स्थित सुख सागर पैलेस, खालसा कॉलेज के सामने सिटी पैलेस, आंगन पैलेस, रमन फास्ट फूड एंड बैंकेट माडल टाउन, मधु होटल, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने शीश महल, सौभाग्य रिजोर्ट, तेजली स्टेडियम के नजदीक श्रृष्टि पैलेस, कर्ण रिजोर्ट तेजली रोड, अनम पैलेस वर्कशॉप रोड, शिवम पैलेस वर्कशॉप रोड, आरके फार्म रादौर रोड, ओबरॉय पैलेस वर्कशॉप रोड, माया पैलेस वर्कशॉप रोड, ज्योति रिजोर्ट इंडस्ट्रीयल एरिया, ज्योति पैलेस इंडस्ट्रीयल एरिया, आशीर्वाद फार्म इंडस्ट्रीयल एरिया, कमल पैलेस इंडस्ट्रीयल एरिया, आरके पैलेस इंडस्ट्रीयल एरिया, पारकर पैलेस वर्कशॉप रोड, विजय पैलेस ससौली रोड, राज दरबार राजेश कॉलोनी जगाधरी, कान्हा उपवन नजदीक जगाधरी बस स्टैंड चौक, आनंद पैलेस अशोक विहार जगाधरी, सरनी पैलेस मटका चौक जगाधरी, श्रृष्टि पैलेस छोटी लाइन, सफायर बैंकेट हॉल, गुप्ता पैलेस नजदीक अग्रसेन चौक जगाधरी, सुरभी वेडिंग प्वाइंट रेलवे रोड, पाइनवुड फार्म सहारनपुर रोड, एम्बीएंश रिजोर्ट नजदीक अग्रसेन चौक, प्रकाश मंडल बुड़िया चौक, सुखमणि रिजोर्ट बुड़िया रोड, आनंद पैलेस खालसा कॉलेज के सामने, हीरा पैलेस ससौली, नागी पैलेस फर्कपुर, कृष्णा रिजोर्ट नजदीक कमानी चौक, सौंदर्य रिजोर्ट रेलवे रोड, ओस्कर रेजेंसी गा‌ेबिंदपुरी रोड, होटल सफायर रेलवे रोड, आर्चिड स्क्वायर गोबिंदपुरी रोड।

yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchul police hirasat

वहीं, नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह का कहना है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से पैलेस व बैंकेट हॉल में व्यवस्था कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके तहत ‌शहर के 42 पैलेस व बैंकेट हॉल का पत्र जारी किए गए है। जिन्हें अपने पैलेस में कम से कम 100 गद्दों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए है।

Visit Yamunanagar Hulchul website at https://www.yamunanagarhulchul.com/ #YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल

Previous articleजानिए कहां होगी 14 जून को बिजली की मरम्‍मत
Next articleग्रामीण टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में कदम