नगर निगम चुनाव का शैडयूल फ‍िक्‍स, नोटा जीता तो नए सिरे से होगा मतदान

Yamunanagar Hulchul
Yamunanagar Hulchul

सीधे मतदाता चुनेंगे मेयर को, अलग अलग ईवीएम से होगा पार्षद और मेयर के लिए मतदान
यमुनानगर। प्रदेश के पांच नगर निगमाें और दो नगर पालिकाओं में चुनाव का बिगुल बज गया है। देश में पहली बार नोटा पर सबसे अधिक बटन दबा तो वहां चुनाव रद कर नए सिरे से हाेगा। साथ ही जो प्रत्‍याशी दूसरे नंबर पर रहेगा, वह दोबारा चुनाव नहीं लड पाएगा। नगर निगम चुनाव यमुनानगर के अलावा करनाल, पानीपत, रोहतक व हिसार में होंगे। प्रदेश में पहली बार नगर निगमोंं के मेयर का चुनाव सीधा होगा। चुनाव ईवीएम से होगा अौर पार्षद व मेयर के लिए अलग अलग ईवीएम से मतदान होगा। मेयर चुनाव लडने के लिए शैक्षिक योग्‍यता दसवीं पास है। मेयर बनने वाले को पार्षद बदल नहीं सकेंगे। राज्‍य चुनाव आयुक्‍त डा दलीप सिंह ने चंडीगढ में प्रेस कांफ्रेस में चुनाव कार्यक्रमों के बारे में बताया।
ये है चुनाव का शैडयूल
*एक से छह दिसंबर तक नाम देना होगा।
*सात दिसंबर को स्‍कूटनी होगी।
*आठ दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
*आठ दिसंबर को ही चुनाव चिन्‍ह अलाट किए जाएंगे।
*16 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से 4:30 बजे तक वोटिंंग होगी।
*19 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

 

Previous articleमिसेज इंडिया वर्ल्ड नॉर्थ जोन ऑडिशन के फाइनल मुकाबले में पहुंची केमिस्ट्री लेक्चरर डॉ ज्योति गर्ग
Next articleरादौर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्‍यापक पर छात्रों के साथ छेडछाड का आरोप

1 COMMENT