यमुनानगर। बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन यमुनानगर के सभी कर्मचारियों द्वारा मुकन्द लाल सामान्य अस्पताल में शांतिप्रिय रूप से क्रमिक अनशन व प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जताया गया । जिसमें जिला स्तर के सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।
कर्मिक अनशन व धरना प्रदर्शन की शुरुवात में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु का जिला एसोसिएशन द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया ओर संतोष सैनी राज्य वित्त सचिव व जिला प्रधान अंजू शर्मा की अद्ययक्षता में दो मिनट का मौन रखते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रदांजलि दी गयी । एसोसिएशन ने समय की नजाकत को समझते हुए बिना नारेबाजी किये क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया गया। भूख हड़ताल पर बैठे हुए पांच कर्मचारियों को फूलों की माला पहनाई गई । कर्मिक अनशन करते हुए कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर रोष जताया गया ओर कहा गया कि सरकार द्वारा समय समय पर कई बार केवल ओर केवल झूठा आश्वासन ही दिया गया है जिससे प्रदेश स्तर पर कर्मचारी हरियाणा सरकार से नाराज है ।
भूख हड़ताल पर ब्लॉक्र मुस्तफाबाद से सुरेश कुमार, ब्लॉक खिजराबाद से परमजीत, ब्लॉक् छछरौली से रमेश, ओर ब्लॉक नाहरपुर से सुनीता, ब्लॉक कलानौर से किरण उपस्थित रहे । सभी ब्लॉक से आये हुए सभी ब्लॉक् प्रधान, सचिव ,कैशियर, सलाहकार द्वारा अपने अपने विचार रखे गए ।
विरेन्द्र कुमार ब्लॉक प्रधान बिलासपुर ओर जिला कोषाध्यक्ष रोहित कक्कड़ ने बातचीत के दौरान यह बताया की मांगपत्र में दी गई जायज मांगों में किसी की भी नोटिफिकेशन जारी नही हुई है जिससे प्रदेश स्तर पर भी सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष है । हमारी एसोसिएशन सदा से ही वार्तालाप के पक्ष में रही है परन्तु अब तक कोई भी डिमांड पूरी न होने के कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है । यदि माँगों को 26 अगस्त तक लागू नही किया गया तो आगामी 27 अगस्त से सभी बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महिला और पुरुष पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवाएं बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।इससे जनता को होने वाली असुविधाओं के लिये हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग ज़िम्मेवार होगा । एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल द्वारा 27 अगस्त से होने वाले अनिशिचतकालीन घरना प्रदर्शन की रूप रेखा भी तैयार कर ली गई है यदि सरकार द्वारा हमारी मांगे मान ली जाती है तो आगामी हड़ताल को रद किया जा सकता है ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतोष सैनी, अंजू शर्मा, सुरेश कुमार, सुनीता शर्मा, रोहित कक्कड़, सरस्वती, रूबी, टीना, परमजीत, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप, वीरेंद्र सिंह लाली, चेत्तन दत्त, अशोक कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार, कुलबीर, सुधा, मनजीत, प्रोमिला, सुदर्शन, कविता, अंजना, इंद्रा देवी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।