सिविल अस्‍पताल यमुनानगर में आणविक प्रयोगशाला (मोलिक्यूलर लैब) जल्‍द : उपायुक्‍त

dc-yamunanagar, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News,
#यमुनानगर_हलचल। कोविड-19 के चलते मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में एक आणविक प्रयोगशाला (मोलिक्यूलर लैब) का निर्माण किया जा रहा है। जिसका उपायुक्त मुकुल कुमार ने दौरा कर व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर  सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते जिला यमुनानगर में अभी तक केवल मरीजों के सैम्पल लिये जा रहे थे तथा सैम्पलों की जॉंच के लिये सैम्पल जिले से बाहर भेजे जाते थे, परन्तु अब मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमुनानगर में मोलिक्यूलर लैब बनने के पश्चात् कोरोना की आर.टी.पी.सी.आर जॉंच शीघ्र ही जिले में आरम्भ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह लगभग सभी मशीनों को स्थापित कर दिया जायेगा तथा सम्भवत: अगले सप्ताह से यह प्रयोगशाला कार्य करना आरम्भ कर देगी। शुरूआत में प्रतिदिन 100 से 200 सैम्पलों की जॉंच की जायेगी, जिन्हें धीरे-धीरे बढा कर 800 से 1000 सैम्पल तक ले जाया जायेगा।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया नेे बताया कि मोलिक्यूलर लैब के लिये कई नई मशीनें मंगाई गई हैं।  जिनमें आर.टी.पी.सी.आर मशीन है, जो कोरोना सैम्पलस् की जॉंच करेगी।  एक ओटोमेटीड आर.एन.ए. न्यूक्लीक एक्सट्रेक्शन मशीन लगाई गई है, जो सैम्पल में से वायरस् को अलग करती है तथा वायरस् अलग करने पश्चात सैम्पल की आर.टी.पी.सी.आर. मशीन द्वारा जॉंच की जाती है। इनके साथ दो डीप फ्रीजऱ व 3 बॉयो सेफ्टी केबीनेट लगाये गये है, जिनमें कोरोना के सैम्पलों की जॉंच की जायेगी। डॉ.विजय दहिया ने बताया कि कोरोना सैम्पल पर कार्य बॉयो सेफ्टी केबीनेट के अन्दर किया जायेगा ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने सिविल सर्जन के साथ सिविल अस्पताल यमुनानगर में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड का भी दौरा किया। सिविल सर्जन डॉ.विजय दहिया ने बताया कि यह 11 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 3 पोर्टेबल वैन्टीलेटर, 2 बाय पैप मशीन के साथ हर बैड पर केन्द्रीय ऑक्सीजन सप्लाई व ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाये गये हैं।  जिससे आपात स्थिति में मरीज को सभी सुविधायें प्रदान की जा सकें।  आईसोलेशन वार्ड के सिविल अस्पताल में शिफट होने पर ई.एस.आई. स्थित कोविड संक्रमीत 50 लोगों के उपचार की व्यवस्था हो गई है।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल यमुनानगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. चारू कालरा व डॉ. पुनीत कालडा के साथ नर्सिंग सिस्टर सावित्री, बॉयो मैडिकल इन्जीनियर अरविन्द काजल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Previous articleयमुनानगर बस स्‍टैंड, यमुनानगर
Next articleगन्ना अंतर फसलियां प्रदर्शन प्लाट मद में प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतु अनुदान