यमुनानगर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के शासन काल में गत चार वर्षों में मई 2014 से अब तक जिला की चारो विधान सभा क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य एवं जल आपूर्ति अभियांत्रिकी विभाग यमुनानगर की डिविजन नम्बर दो द्वारा 85 करोड़ 97 लाख 57 हजार रूपये की राशि लोगों के घरों तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेय पहुचाने के लिए नए नलकूप लगाने, पानी की पाईप लाईन बिछाने व मल निकासी के लिए सिवरेज बिछाने पर खर्च की गई है।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना वर्तमान राज्य सरकार की उपलब्धियों में शामिल है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर विधान सभा क्षेत्र में जन स्वास्थ्य एवं जल आपूर्ति अभियांत्रिकी विभाग की डिविजन नम्बर दो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में एक नया नलकूप लगाया गया है तथा लोगों के घरों तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल पहुचाने के लिए 11 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाई गई है। यमुनानगर विधान सभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 10 नए नलकूप लगाए गए और 32 किलोमीटर पीने के पानी की लाईन लोगों के घरों तक तथा 30 किलोमीटर लम्बी सिवरेज पाईप लाईन बिछाई गई है। इन सभी विकास कार्यो पर यमुनानगर विधान सभा क्षेत्र में 37 करोड़ 67 लाख 87 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि गत चार वर्षों के दौरान मई 2014 से अब तक जगाधरी विधान सभा में ग्रामीण क्षेत्र में 7 नए नलकूप लगाए गए और 18 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाई गई है। इसी प्रकार इसी विधान सभा में शहरी क्षेत्र में 3 किलोमीटर पीने के पानी की पाईप लाईन तथा 12 किलोमीटर लम्बी सिवरेज पाईप लाईन बिछाई गई है। इन सभी विकास कार्यो पर जगाधरी विधान सभा क्षेत्र में 14 करोड़ 2 लाख 94 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।उन्होंने बताया कि रादौर विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार के चार वर्षो के दौरान अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 23 नए नलकूप लगाए गए और 107 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाई गई। शहरी क्षेत्र में 5 नए नलकूप लगाए गए है व 16 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाई गई है इसी के साथ ही रादौर मेें 55 किलोमीटर लम्बी सिवरेज पाईप लाईन बिछाई गई है। इन सभी विकास कार्यो पर रादौर विधान सभा क्षेत्र में 28 करोड़93 लाख 16 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।उपायुक्त श्री अरोरा ने आगे बताया कि सढौरा विधान सभा क्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 9 नए नलकूप लगाए गए है और 8 किलोमीटर लम्बी पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाई गई है तथा सढौरा विधान सभा क्षेत्र में इन सभी विकास कार्यो पर 5 करोड़ 33 लाख 60 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।उपायुक्त श्री गिरीश अरोरा ने जिला की जनता से अपील कि है कि वे जल सरंक्षण को बढावा दें और जब जरूरत न हो तो पीने के पानी के नलों की टूटियों को बंद रखे और पानी को बेकार न बहने दें क्योंकि जल है तो कल है तथा पानी बहुमूल्य है। उन्होंने स्पष्टï किया कि पानी के बेकार बहने से बहता हुआ पानी गलियों और सडक़ों पर जाकर उनका नुकसान करता है यानि गलिया व सडक़े टूटती है साथ ही साथ लोगों को आवागमन में भी असुविधा होती है। उन्होंने यह भी बताया कि नलों से बेकार बहे पानी के इक्ठठा होने से उसमें मक्खी-मच्छर पनपते है व बिमारियां फैलती है इसलिए यदि आवश्यकता न हो तो नलों को बंद रखना ही बेहतर है।