स्वच्छ भारत अभियान समर इंटर्नशिप कैंप में 100 घंटे किया काम

यमुनानगर! मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज के एनसीसी कैडिस ने स्वच्छ भारत अभियान समर इंटर्नशिप कैंप के अन्तर्गत 100 घंटे से अधिक का समय लगाकर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया। कॉलेज की एन0सी0सी0 अध्किारी कैप्टन ममता ओबराय, नॉडल आपिफसर ने बताया कि कैडिटस की 15 टुकडि़यों ने इस अभियान में अपने आप को पंजीकृत किया था जिसमें कुल मिलाकर 100 कैडिटस ने हिस्सा लिया। सभी टुकडि़यों ने अलग-अलग गावों जैसे हरनौल, कैल, आहलुवाला, दड़वा माजरी और गढ़ी आदि में जाकर पोस्टर के माध्यम से, रैली निकालकर, नुक्कड़ नाटक करके, घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।  कॉलेज प्राचार्य डॉ शैलेश कपूर ने इस अभियान को सपफल बनाने के लिए कैडिटस को प्रोत्साहित किया और बताया कि एनसीसी कैडिटस लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। गांवों के सरपंच व समाज के विशिष्ट जन-समुदाय ने कैडिटस को पूरा सहयोग दिया। कुछ गावों के सरपंचों ने कैडिटस को प्रशंसा पत्रा भी दिये। सभी कैडिटस ने अपनी सभी रिर्पोटस ऑनलाईन जमा कर दी है। समर इंटर्रशिप कैंप के अन्तर्गत सभी कैडिटस ने प्रशंसनीय कार्य किया।
Previous articleबाढ पीडतों की मदद के लिए आगे आएं, रेडक्रास को करे दान
Next articleराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में हुई खेल प्रतियोगिताएं