एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में MLN कालेज के अभिषेक ने शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया

यमुनानगर (रादौर)। मुंकदलाल नेशनल कॉलेज रादौर के एनसीसी कैडेटस रोपड में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में भाग लेकर वापिस लौटे। एनसीसी कैडेटस का कॉलेज परिसर में प्रिसिंपल प्रोफेसर सुनील गर्ग व अन्य स्टाफ सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। कैडेटस ने कैंप में कॉलेज का परचम लहराया। कैडेट अभिषेक ने शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर ऑफिसर शिवनारायण का कैंप सीनियर के पद पर चयन हुआ व कैंप में गार्ड कमांडर भी रहे। उल्लेखनीय है कि अंडर आफिसर शिवनारायण ने पिछले गणतंत्र दिवस पर राजपथ से एनसीसी की टुकडी में शामिल होकर कॉलेज ही नहीं बटालियन व प्रदेश का नाम रोशन किया था। सार्जेट साहिल खान ने ड्रील कंपीटीशन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर सुनील गर्ग व एनसीसी प्रभारी  डॉ दीपक कौशिश ने एनसीसी कैडट को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर सूनील गर्ग, डॉ प्रदीप महाजन, डॉ अजायबसिंह, डॉ महिन्द्रसिंह आलमपुर, डॉ माला शर्मा, डॉ ऋचा सिकरी, प्रो रूही, प्रो दीपक कक्कड, प्रो धीरज, प्रो नीतू, प्रो डोली आदि मौजूद थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleधान के खेत में पलटा ट्रक, खंभे टूटने से चार गांवों में गुल रही बिजली
Next article पुस्तक प्रदर्शनी के रूप में मनाया डॉ एसआर रंगानथन का जन्म दिवस