हवन यज्ञ व मन्त्रोचारण के साथ हुआ एमएलएन कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ

- मुकंदलाल कॉलेज रादौर में नए सत्र के अवसर पर आयोजित हवनयज्ञ में भाग लेते स्टाफ सदस्य। 
- मुकंदलाल कॉलेज रादौर में नए सत्र के अवसर पर आयोजित हवनयज्ञ में भाग लेते स्टाफ सदस्य। 

यमुनानगर (रादौर)। मुकंदलाल नैशनल कॉलेज रादौर के नए सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को हवन यज्ञ व मन्त्रोचारण के साथ किया गया। हवनयज्ञ में मैनेजमेंट सदस्य, स्टाफ सदस्य, छात्र-छात्राएं व गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की ओर से लड्डू बाँटकर नए सत्र के शुभारम्भ की खुशियां मनाई गई। इस बारे जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० सुनील गर्ग ने बताया कि कॉलेज की ओर से मैरिट के आधार पर विद्यार्थियों के दाखिले किए जा रहे हें। विद्यार्थियों क ो कॉलेज में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के अलावा खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चों को भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुकन्द लाल कॉलेज रादौर पिछले 48 वर्षों से रादौर क्षेत्र के युवाओं को शिक्षित करने का काम कर रहा है। हजारों युवा कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य बना चुके है। इस अवसर पर मैनेजमैंट सदस्य पं० ज्ञान प्रकाश शर्मां, राजबीर चौहान, सुभाष खुदर्बन, ईश्वर गर्ग, प्रमोद बंसल पम्मी, प्रिंसिपल बालकिशन, डॉ अजायबसिंह किरमच, डॉ महिन्द्रसिंह आलमपुर, डॉ ऋचा सिकरी, डॉ माला शर्मा, डॉ दीपक कौशिक, डॉ प्रदीप महाजन आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleवैल्फेयर एसोसिएशन ने मनाई रूस्तमे हिंद पहलवान दारा सिंह की पुण्यतिथि
Next articleकांजनू में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं