एनसीसी कैडेटस ने किया स्वच्छता के लिए जागरूक 

एन.सी.सी. कैडेटस ने किया स्वच्छता के लिए जागरूक 
एन.सी.सी. कैडेटस ने किया स्वच्छता के लिए जागरूक 
यमुनानगर। मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेटस ने औरंगाबाद गॉंव में स्वच्छता अभियान चलाया।  कॉलेज की एन.सी.सी. अध्किारी लेफ्टिनेंट डॉ ममता ओबरॉय ने बताया इस अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को सपफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है । कैडेटस गॉंव में जाकर सपफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । कॉलेज प्राचार्य डॉ शैलेश कपूर ने कैडेटस को पूरी मेहनत के साथ इस स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम को सपफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कैडेटस ने स्वयं जगह-जगह गाँव में सफाई करके नालियों को साफ करके तथा पोस्टर के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। डोर-टू-डोर घरों में जागकर लोगों को बताया कि सपफाई कितनी जरूरी है। गांव में गंदगी होने से बिमारियां फैल रही है। उन्होनें लोगों को समझाया कि हम सबको मिलकर सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम को सफल बनाना है। इस इंटर्नशिप के जरिए कैडिस 100 घंटों तक स्वच्छता से जुड़ी गतिविध्यिों में भाग लेगा जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
Previous articleसंकीर्ण सोच नाटक द्वारा किया गया जागरूक
Next articleइंडियन एयर फोर्स में भर्तियां, योग्यता 12वीं व टेक्निकल डिप्लोमा