Yamunanagar : सफाई व्यवस्था में सुधार करने को लेकर विधायक ने दिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश

mla yamunanagar ghanshyam dass arora, Yamunanagar Hulchul, CPHH, Lips Talk, ravinder punj, punj ads, yamunanagar news, yamunanagar district, digital yamunanagar, yamunanagar
Yamunanagar (Ravinder Punj) : विधायक घनश्यामदास अरोडा ने  नगर निगम यमुनानगर के इंजिनीयरिंग ब्रांच ओर सैनिटेरी ब्रांच व दोनो डीएमसी के साथ बैठक की और नगर सुधार के लिए चर्चा की, रुके हुए कामों को जल्दी करने के लिए कहा ओर सफाई व्यवस्था को सुधार करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि उन्हे शिकायतें मिल रही है कि छोटे-छोटे कामों के लिए जनता को बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जो कि सही नहीं है, सरकारी अधिकारियों को अपना रवैया सुधारना होगा। यमुनानगर विधानसभा की जनता ने उन्हें विकास कार्यों के लिए वोट दिए हैं और वह विकास कार्य करवाएंगे।
इस समय यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं और विकास कार्यों को पूरा करवाने की पूरी जिम्मेवारी अधिकारियों की है और वह  अधिकारियों की लापरवाही को सहन नहीं करेंगे। अधिकारियों को मुस्तैद होकर सारे कार्य समय में पूरे करवाने होंगे और सभी विकास कार्यों में उच्च क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल की जानी चाहिए।
साफ-सफाई की व्ववस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी समय पर दफ्तर में आएं और पूरी-पूरी मेहनत से जनता के कार्यों को करें। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।
Previous articleYamunanagar : रिजर्व क्षेत्र में ठेकेदार भी मछली नहीं पकड़ सकता – मत्स्य अधिकारी
Next articleYamunanagar : पेड़ पृथ्वी पर मौजूद सबसे अनमोल और जरूरी स्त्रोत – रामनिवास