विश्वकर्मा समाज ने अपने मेहनत से देश का निर्माण किया : बलवंत
यमुनानगर साढौरा। विश्वकर्मा समाज ने कड़ी मेहनत करके देश का निर्माण करने में अपना सहयोग दिया है। विधायक बलवंत सिंह ने गांव सादिकपुर में धीमान धर्मशाला का शिलान्यास करते हुए यह बात कही। उन्होंने धीमान धर्मशाला के निर्माण के लिए 5 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। जबकि इससे पहले भी वह इसके निर्माण के लिए 10 लाख का अनुदान दे चुके हैं। भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति के 8वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच मुनीष द्वारा झंडा की रस्म करने से हुई। इस कार्यक्रम में अंबाला के प्रभु संकीर्तन मंडल ने प्रभु का गुणगान किया। जिला परिषद की चेयरपर्सन रेणू बाला व जिला परिषद सदस्य संदीप गुज्र्जर ने भी धर्मशाला के निर्माण में सहयोग देने का वादा किया। धीमान समाज हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीमान ने समाज को देश की सेवा के लिए प्रयत्नशील बने रहने के अलावा सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का आह्वाण किया। जगदीश छछरौली, प्रेमचंद पिंजौर, ओमप्रकाश लोप्यों व सुभाष अंबाला ने भी अपने विचार प्रकट किए। मौके पर सीएम के पीए तेजपाल धीमान, मार्किट कमेटी चेयरमैन बीर सिंह संधू, भाजपा नेता नवीन भसीन, कर्णपाल धीमान, बलबीर धीमान व नेत्रपाल धीमान भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल