दस बेड का अस्पताल बनवाने का मांगपत्र रादौर विधायक को सोंपा

जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलते विधाायक श्‍याम सिंह राणा
जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलते विधाायक श्‍याम सिंह राणा

जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज से मिलने उनके कार्यस्थल पर पहुचे विधायक
यमुनानगर (रादौर)। रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा अपने जनसम्पके अभियान के अंतर्गत पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज से मिलने उनके कार्यस्थल पर पहुचे ।इस अवसर पर विभिन्न् सामाजिक व रसजनीतिक मुद्दों व शहर के विकास् कार्यो पर चर्चा हुई ।रादौर शहर में सरकार द्वारा करवाये गए विकास कार्यो की समीक्षा की वही अन्य विकास कार्यो की सूचि श्याम सिंह राणा को दी । इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा रादौर में एक दस बेड का अस्पताल बनवाने बारे एक मांगपत्र विधायक को सोंपा गया। वहीं रादौर शहर से बिजली की लोहे की तार को बदल कर प्लास्टिक की केबल डाल कर शहर को लोहे की तारों के जाल से मुक्त बनाने के लिए व नवनिर्मित एस के रोड़ के दोनों तरफ त्रिवेणी चोक से जे एम आई टी चोक तक बरसाती पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड नाला बनवाने के लिए एक मांगपत्र भी दिया । विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर जनहित के इन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर सम्पूर्ण किया जाएगा ।इस अवसर पर अमित् काम्बोज, अशोक गुम्बर ,गुरदयाल सैनी ,वेद काम्बोज ,मॉ अर्जुन सिंह ,मंगत राम भठला ,सतीश नामदेव ,दिनकर अरोड़ा, सतीश कांजनू, अशवनी जयपुर, राजू मेहता सहित सभी दुकानदार उपस्थित थे ।

जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलते विधाायक श्‍याम सिंह राणा
जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलते विधाायक श्‍याम सिंह राणा

 

Previous articleभाजपा सरकार में सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास हो रहा है : स्पीकर कंवरपाल
Next articleडीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने नया गांव में रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश