देश की आजादी के बाद पहली बार इतना अधिक बढा फसलों का msp : घनश्‍याम दास अरोड़ा

पत्राकारों से बात करते विधायक घनश्‍यामदास अरोड़ा
पत्राकारों से बात करते विधायक घनश्‍यामदास अरोड़ा
यमुनानगर। यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा खरीफ फसलों के न्यूनतम मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि  करने के लिए गए फैसले को किसान हित में एक सुनहरा एवं ऐतिहासिक बताया है। उन्होंनंे कहा है कि आज तक देश की आजादी के बाद किसी भी सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इतनी अधिक वृद्धि  नहीं की है।  विधायक ने कहा कि किसानों के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। सरकार ने कोई ऐसी फसल नहीं छोड़ी जिनके भाव बढ़े नहीं हैं। दक्षिण हरियाणा के विशेषकर मेवात, महेन्द्रगढ़, चरखीदादरी, भिवानी तथा हिसार जिले के बाजरा उत्पादक किसानों को अधिक लाभ होगा। बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य 990 रुपये से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रतिक्विंटल की गई है जो 96 प्रतिशत से अधिक की है। ऐसे ही ज्वार के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1619 रुपए से बढ़कर 2430 रुपए प्रति क्विंटल की गई है। मौक़े पर ज़िला महामंत्री राजेश सपरा, ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता, राम निवास गर्ग आदि मौजूद थे।
.

3 Attachments

Previous articleधान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रूपए की बढोत्तरी बहुत कम : खिलाराम नरवाल
Next articleनगरपालिका गठन की अधिसूचना जारी होते ही साढौरा में जश्न का माहौल, पहले लगातार 121 सालों तक साढौरा में रह चुकी है नगरपालिका